पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी हुई गुरुवार शाम खत्म, नीरज चोपड़ा के भाले के लिए लगी 1.5 करोड़ रुपये की बोली

Share

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मिले तोहफे और उपहारों की ई-नीलामी का गुरुवार को आखिरी दिन था। वहीं संस्कृति मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को ई-नीलामी को समाप्त कर दी गई थी।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में मिली धार्मिक कलाकृतियों ने ई-नीलामी में काफी लोगों को आकर्षित किया है। संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने बताया कि ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है।

बता दें कि नीरज चापड़ा ने जिस भाले से ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।। उन्होंने उसे पीएम मोदी को तोहफे में भेंट किया था। मालूम हो की नीरज चोपड़ा के भाले के लिए 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगी थी। वहीं दूसरी ओर सरदार पटेल की मूर्ति के लिए 140 बार बोली लगाई गई।

मालूम हो कि लकड़ी से बनी गणेश की प्रतिमा के लिए 117 बार बोलियां लगाई गई थीं। इसके अलावा 104 बार बोली पुणे मेट्रो लाइन के एक स्मृति चिह्न लगाई गई और 98 बार बोली विजय मशाल के स्मृति चिह्न के लिए लगाई गई थी। पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी 17 सितंबर से शुरू हो गई है।

जिसका (ई-नीलामी) गुरुवार शाम को समाप्त कर दिया गया था। इस बीच नीरज चोपड़ा द्वारा इस्तेमाल किया गया भाला जिसने उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया उसे ही ज्यादा बोली मिली है। इसका मूल्य 1 करोड़ था। इसके लिए अंतिम बोली 1.5 करोड़ रुपये थी।

पीएम ममेंटोस वेबसाइट के अनुसार नीरज चोपड़ा ने जिस भाले का इस्तेमाल किया, जिसने उन्हें गोल्ड मेडल दिलाया, उसे सबसे ज्यादा बोली मिली है। वेबसाइट के अनुसार इसका आधार मूल्य 1 करोड़ था। जिसके बाद इसके लिए अंतिम बोली 1.5 करोड़ रुपये की लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें