Dunki Advance Booking: दूसरे और तीसरे दिन कितनी हुई डंकी की एडवांस बुकिंग

Share

Dunki Advance Booking: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डंकी, बॉक्स ऑफिस पर जवान और पठान जैसा जादू दिखाने में कामयाब नहीं दिख रही है। राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आ रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे व तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आई है। 

Dunki Advance Booking:कैस है डंकी की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

डंकी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 15.41 करोड़ रुपये की थी, जो 5.58 लाख टिकट से हुई थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म के 2.76 लाख टिकट एडवांस बुक हुए हैं, जिनसे 9.05 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। वहीं रिपोर्ट में तीसरे दिन का भी जिक्र है और बताया है कि 3 लाख एडवांस टिकट बुक हुए हैं, जिससे 10 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है।

क्या है डंकी की कहानी
बता दें कि डंकी एक प्योर फैमिली फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं। बात फिल्म की कहानी की करें तो हार्डी (शाहरुख खान), किसी वजह से पंजाब के एक गांव में आता है, जहां उसकी मुलाकात मन्नू (तापसी पन्नू) से होती है। इसके बाद मन्नू के कुछ और दोस्तों से मिलता है। सबकी कुछ न कुछ कहानी होती है, जिसकी वजह से हार्डी ठान लेता है कि वो सभी को लंदन लेकर जाएगा। ऐसे में वो डंकी का रास्ता चुनता है। लंदन पहुंच जाते हैं लेकिन हार्डी वापस आ जाता है। कैसे पहुंचते हैं इंग्लैंड? क्यों मन्नू को 25 साल बाद हार्डी की फिर से याद आती है? हार्डी-मन्नू के साथ ही बाकी लोगों की जिंदगियों में क्या बदलता है? ये सब जानने के लिए आपको डंकी देखनी होगी।

ये भी पढ़ें-Tamilnadu Disaster: भारी बारिश से 31 लोगों की गई जान, केंद्रीय मंत्री ने कहा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *