लोहाघाट में नशे में चूर युवती ने काटा हंगामा,पुलिस पकड़ कर लाई थाने

चंपावत जनपद के लोहाघाट नगर में स्थित मीना बाजार चौराहे पर नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा काटा। बीच बाजार में युवती द्वारा हंगामा काटे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और लोहाघाट के पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा द्वारा नशे में धुत युवती को समझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन नशे में धुत युवती अपनी ही धुन में हंगामा काटती रही।
युवती खुद को चंपावत का निवासी बता रही थी। युवती के पास से 50 के नोट में लपेट कर रखी गई नशीली वस्तु प्राप्त हुई जिसके बाद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त युवती को पकड़कर लोहाघाट थाने लाया गया और पूछताछ की गई। जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराकर नसे की हालत में हंगामा करने वाली युवती को चंपावत के वन स्टॉप सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) भेज दिया गया। साथ ही युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। यह घटना पहाड़ों के युवाओं में बढ़ते जा रहे हैं नशे के प्रचलन का एक प्रत्यक्ष उदाहरण है।
ये भी पढे़ : Uttarakhand: पिथौरागढ़ में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में डीएम ने किया दौरा