एग्जिट पोल पर यकीन नहीं, सभी राज्यों में सरकार बना रहे हम : प्रमोद तिवारी

Uttar Pradesh : तेलंगाना में तीस नवंबर को वोटिंग समाप्त होने के साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। और एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए। जिनमें 2 राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस और अन्य 2 राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलते हुए दिखाया गया है। वहीं, मिजोरम में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। अब, इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।
प्रमोद तिवारी ने क्या कहा?
एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस सांसद और दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि वो इन नतीजों पर विश्वास नहीं करते। उन्हें खुद पर भरोसा है और कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बना रही है। प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा।
हम 4 राज्यों में सरकार बनाएंगे
कांग्रेस नेता तिवारी ने कहा कि चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। मिजोरम में हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनती। वहां हम गठबंधन की सरकार बनाएंगे। जहां तक एग्जिट पोल की बात है तो कोई भी सर्वे एक-दूसरे से मिलता-जुलता नहीं होता। मैं सर्वे पर विश्वास नहीं करता, क्योंकि हर जगह सर्वे अलग-अलग होता है। मुझे खुद पर भरोसा है, हम 4 राज्यों में सरकार बनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से वादाखिलाफी की
इसके साथ ही तिवारी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से वादा-खिलाफी की है। जो वादे उन्होंने जनता से किए उन्हें पूरा नहीं किया है। हम अपने बूते पर सरकार बना रहे हैं। ये सर्वे ही एक दूसरे की काट कर रहे हैं, तो हम तो विश्वास नहीं करते इन पर। मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं कि 4 राज्यों में कांग्रेस अपने बूते पर सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें – ममता बनर्जी को हराना भाजपा के बस की बात नहीं : शफीकुर्रहमान बर्क