जयंत चौधरी पर बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव, मैं नहीं मानती कि….
Dimpal Yadav on Jayant: जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ गठबंधन की अटकलों पर सपा नेता, सांसद डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जयंत चौधऱी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान हो।
‘बजट में नहीं एमएसपी का जिक्र’
डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है। भाजपा द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान किया गया है। मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे।
अखिलेश और शिवपाल भी दे चुके प्रतिक्रिया
डिंपल यादव से पहले उनके पति और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं। साथ ही इस मुद्दे पर शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी। आपको बता दें कि कल शाम से यह अफवाह है कि जयंत चौधऱी इंडी गठबंधन से नाता तोड़ एनडीए का दामन थाम सकते हैं. अब इसी मुद्दे पर यूपी और दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। हालांकि इस पर अभी तक जयंत चौधरी या उनकी पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: UP Politics: आरएलडी की एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर अखिलेश ने जताई यह उम्मीद…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”