Bageshwar Dham: बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानत, क्या है पूरा मामला?

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे मध्यप्रदेश के छतरपुर के जिला न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने शालिग्राम को जमानत दे दी है। उसे जहां 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई है। उसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मारपीट करने, पिस्टल के साथ गाली गलौज करने का आरोप है। दरअसल, 11 फरवरी को छतरपुर के एक दलित की बेटी के शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं शालिग्राम मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा थामे शादी में पहुंच गया। वहां उसने खूब उत्पात मचाया। उसने लोगों से मारपीट और गाली गलौज करने के साथ-साथ हवा में पिस्टल भी लहराई थी। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह कुछ लोगों को तमंचा दिखाकर धमकाते और मारपीट करते दिखाई दिया। इसके बाद परिवार ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने लोगों से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया था।
बाबा ने दी थी सफाई
जैसे ही ये मामला सामने आया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। इन तमाम सवालों के जवाब में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जो करेगा सो भरेगा, हम सत्य के साथ हैं। लोग इस पूरे मामले को बाबा धीरेंद्र शास्त्री जोड़ रहे थे जबकि धीरेंद्र शास्त्री का कहना था कि ऐसे मामलों को हमसे जोड़कर न देखा जाए। गिरफ्तारी के बाद अब बताया जा रहा है कि कोर्ट ने शालिग्राम को 25 हजार रूपए के मुचलके पर जमानत दे दी है।
ये भी पढ़ें: सागर के ग्रामीण इलाकों में बारिश, 2 दिन बाद खूब तपेगा MP