Advertisement

Raksha Bandhan Special: पूजा की थाली में रखें ये चीजें, भाई-बहन का रिश्ता होगा अटूट

Share
Advertisement

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 और 12 अगस्त को सुबह तक मनाया जा रहा है। सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को है,लेकिन भद्रा काल पड़ने के कारण इस तिथि को राखी बांधना अशुभ माना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई में राखी बांधती है और भाई रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन में जितना राखी बांधना का महत्व है। उतना ही महत्व राखी की थाली का भी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी की थाली में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।

Advertisement

राखी की थाली में कौन-कौन सी चीजें रखना है शुभ है –

सिंदूर – राखी की थाली में सिंदूर रखना सबसे शुभ माना जाता है। सिंदूर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसी सिंदूर से भाई का तिलक करना चाहिए। इससे भाई को कभी भी पैसों की तंगा का सामना नहीं करना पड़ेगा

हल्दी – हल्दी में थोड़ा सा चूना मिलाकर रोचना बना लें और इसे भाई के माथे में लगाएं। इसे लगाने से भी भगवान गणेश के साथ अन्य देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती हैं।

राखी – थाली में राखी भी जरूर रखें। राखी बांधने से भाई की लंबी उम्र के साथ जीवन में संपन्नता आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

दीपक – राखी की थाली में घी का दीपक जरूर रखें। राखी बांधते समय इससे आरती जरूर करें। दीपक में अग्निदेव का वास होता है, जिन्हें प्राण का प्रतीक माना जाता है। इसलिए राखी बांधकर अपने भाई की आरती जरूर उतारें। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होगी।

अक्षत – भाई के माथे में सिंदूर से तिलक करने के बाद अक्षत यानी साबुत चावल जरूर लगाएं। अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से भी के ऊपर भगवान शिव की हमेशा कृपा बनी रहेगा। इसके साथ ही धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *