Advertisement

23 सितंबर को है आश्विन माह का शुक्र प्रदोष व्रत, जानें पूजा का मुहूर्त और महत्व

Share

इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा की जाती है। भगवान शिव की पूजा करने से और उनके आशीर्वाद से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

shiv parvati
Share
Advertisement

हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है और और इस बार आश्विन माह का प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, इसलिए यह शुक्र प्रदोष व्रत है। इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा की जाती है। भगवान शिव की पूजा करने से और उनके आशीर्वाद से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, शुक्र प्रदोष व्रत करने से वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है और सभी समस्याओं का समाधान होता है। प्रदोष व्रत करने से धन, धान्य, पुत्र, आरोग्य आदि की भी प्राप्ति होती है।

Advertisement

प्रदोष व्रत तिथि

23 सितंबर को शुक्र प्रदोष की पूजा का शुभ समय शाम को 06.17 मिनट से रात 08.39 मिनट तक का है। जो लोग इस दिन पूजा करेंगे और व्रत रखेंगे, उनको शिव पूजा के लिए 02 घंटे से अधिक का समय मिलेगा। प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष मुहूर्त में ही करने का महत्व है।

प्रदोष व्रत का महत्व

शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत को रखने से दो गायों को दान देने के समान पुण्य का फल प्राप्त होता है। प्रदोष व्रत को लेकर एक पौराणिक मान्यता है कि ‘एक दिन जब चारों ओर अधर्म की स्थिति होगी, अन्याय और अनाचार का एकाधिकार होगा, मनुष्य में स्वार्थ भाव अधिक होगा। व्यक्ति सत्कर्म करने के स्थान पर नीच कार्यों को अधिक करेगा। उस समय में जो व्यक्ति त्रयोदशी का व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करेगा, उस पर शिव जी की कृपा होगी। इस व्रत को रखने वाला व्यक्ति जन्म-जन्मान्तर के फेरों से निकल कर मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ता है। उसे उत्तम लोक की प्राप्ति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *