रोसड़ा को जिले का दर्जा देने की मांगः धरनास्थल पर पहुंचे महेश्वर हजारी

Demand to create District

Demand to create District

Share

Demand to create District: रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए धरना जारी है। सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर 64वें दिन विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी पहुंचे। उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद रोसड़ा अनुमंडल वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा मैं रोसड़ा को जिला बनाने के लिए सतत् प्रयासरत हूं।

Demand to create District: बोले स्थानीय विधायक ने सदन में नहीं रखी मांग

उन्होंने कहा जेडीयू पार्टी का प्रथम उद्देश्य बिहार का विकास करना है। हमारे मुख्यमंत्री ने भी कई बार रोसड़ा को जिला बनाने की बात जनसभा में की है। उन्होंने रोसड़ा अनुमंडल वासियों को याद दिलाते हुए कहा, मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार में किसी भी नए जिले का निर्माण होगा तो उसमें प्राथमिकता रोसड़ा अनुमंडल को मिलेगी। तथा उन्होंने चिंता जताते कहा मुझे या मुख्यमंत्री को 64 दिनों से हो रहे रोसड़ा में अनिश्चितकालीन धरना की जानकारी नहीं थी ना हीं यहां के स्थानीय विधायक द्वारा शीतकालीन विधान सभा सत्र के सदन में इस आंदोलन के विषय में कोई मांग रखी गई।

Demand to create District: ‘पटना से लौटा तो हुई धरने की जानकारी’

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के वजह से सदन के सभी सदस्य, मंत्री व मुख्यमंत्री को आंदोलन की जानकारी नहीं हो पाई है। आज जब मैं इस क्षेत्र में पटना से लौटा हूं तो मुझे जानकारी हुई मैं तुरंत धरना देने वालों से मिलने के लिए धरना स्थल पर उपस्थित हुआ हूं। यहां से जाने के पश्चात मैं मुख्यमंत्री को इस विषय के बारे में बताऊंगा।

Demand to create District: मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन

उन्होंने कहा, जल्द से जल्द रोसड़ा को जिला का दर्जा देने की मांग मुख्यमंत्री से करूंगा। धरने के नेतृत्व कर्ता युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद ने उन्हें रोसड़ा जिला दर्जा दिलाने की मांग करते हुए आवेदन पत्र सौंपा। धरने में मोनू कुमार, सज्जन कुमार कर्ण, नीतीश नायक, ऋषभ किशोर, अमन कुमार झा, मनीष वर्मा, राजेश कुमार, अर्जुन सिंह, अखिलेश सिंह, कपिल देव सहनी, दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार, गौतम सिंह, रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू समेत सैकड़ो रोसड़ा अनुमंडल वासी मौजूद थे।

रिपोर्टः संतोष कुमार ठाकुर, संवाददाता, समस्तीपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: आने वाले समय में नई ताकत के साथ उभरेगी जेडीयू- उमेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *