Delhi Police: हाथ पर है यह टैटू तो हो जाए सावधान, गुलाब गैंग के 4 लोग गिरफ्तार
Delhi Police:
अगर आप किसी की हथेली के पिछले हिस्से पर गुलाब के फूल का टैटू बना हुआ देखते है, तो ऐसे संदिग्ध व्यक्ति से आप सावधान हो जाए। यह आपके इलाके में बाइक चोरी या मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने ‘रोज गैंग’ के 4 आरोपी गिरफ्तार किया है। इन सभी के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से में गुलाब का टैटू बना हुआ है। ये लोग इलाके में दहशत फैलाने के मक्सद से वारदात का वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे।
Delhi Police: पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
उत्तरी पश्चिमी जिले की केशवपुरम थाना पुलिस ने गुलाब गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी चोर मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और छीने हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बता दें कि गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है। पुलिस के अनुसार उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
8 फरवरी से अलर्ट मोड पर थी पुलिस
उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीना के मुताबिक 8 फरवरी को केशवपुरम थाने को सूचना मिली कि टैटू गैंग के शातिर अपराधी इलाके में कुछ वारदात को अंजाम देने आने वाले हैं। तभी से पुलिस अलर्ट मोड पर थी।
4 यूवकों को धर दबोचा
पुलिस ने इलाके में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी, तभी एक स्कूटी पर तीन युवक सवार आए जो कन्हैया नगर में किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और उनको धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर उनका चौथा साथी ब्रिटानिया चौक से गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें – UP News: मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन से लौटी भीड़ हुई बेकाबू, आगजनी की कोशिश
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App