PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का पवित्र गंगाजल, रिटर्न में मिली तुलसी की माला

Delhi

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का पवित्र गंगाजल

Share

Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ से लाया गया गंगाजल उन्हें भेंट किया। साथ ही गबार्ड ने पीएम मोदी को तुलसी की माला भेंट की। बता दें कि महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर हुआ था, जो 26 फरवरी को समाप्त हुआ। इस धार्मिक मेले में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

दोनों देशों के संबंधों पर हुई चर्चा

इस बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और वैश्विक सुरक्षा पर सहयोग को लेकर विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती रणनीतिक भागीदारी वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।

तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह से की थी मुलाकात

इससे पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। इस दौरान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा अमेरिकी धरती पर की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों पर चर्चा हुई। भारत ने अमेरिका से SFJ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए ताकि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

तुलसी गबार्ड “रायसीना डायलॉग 2025” में भी हिस्सा लेंगी, जहां वे वैश्विक सुरक्षा और कूटनीति से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी। इस यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, रक्षा संबंधी मुद्दों पर हुई चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें