Delhi News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में इलाज जारी
Delhi News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. पिछले 8 दिनों में दूसरी बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पहले उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जबकि इस बार उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती
बीते दिन बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें रात करीब 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें न्यूरो से संबंधित बीमारी है. जिसके कारण न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. विनीत सूरी के देखरेख में उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इ
पहले भी हो चुके हैं भर्ती
वहीं बीते माह 26 जून को भी उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें यूरोलॉजी से जुड़ी परेशानी थी. यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अमलेश सेठ उनका इलाज कर रहे थे. इसके बाद उन्हें अगले की दिन 27 जून को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया था.
इस साल भारत रत्न से किया गया था सम्मानित
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. साल 2015 में उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Team India Returns: चैंपियन बनकर भारत वापस लौटी टीम इंडिया, PM मोदी से करेगी मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप