Delhi News: CM केजरीवाल ने किया गोविंदपुरी का दौरा, पानी बिल के मुद्दे पर निवासियों से की मुलाकात

Delhi News: cm kejirwal in govindpuri for water bill related issues
Share

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोविंदपुरी का दौरा किया। सीएम ने गोविंदपुरी में पानी बिल के मुद्दे पर निवासियों से मुलाकात की। जनता ने सीएम केजरीवाल से पानी बिल के मुद्दे पर मदद की गुहार लगाई। सीएम केजरीवाल ने जनता को पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि वे सभी के बिल माफ कराएंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

Delhi News: क्या बोले सीएम केजरीवाल?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘कोरोना काल में कोरोना की वजह से कई महीने रीडिंग नहीं ली गई। उन्होंने दफ्तर में बैठ कर ही फर्जी रीडिंग भर दी। उसकी वजह से गलत बिल आने लगे, जनता ने बिल भरे नहीं जिस वजह से उस पर ब्याज लगता गया और अब बिल लाखों में पहुंच गए हैं। पूरी दिल्ली में लगभग 11 लाख परिवारों के बिल गलत आ रहे हैं।’

Delhi News: नई स्कीम लाए सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने समस्या का हल निकालते हुए कहा कि ‘हम एक स्कीम लेकर आए हैं कि पुराने जिनके भी बिल गलत आ रहे हैं इनके बिल ठीक किए जाएं। हमारा अनुमान है कि इससे 95% बिल जीरो हो जाएंगे। जिनके भी बिल गलत आ रहे हैं भरने की जरूरत नहीं है फाड़ कर फेंक दो, मैं ठीक करा दूंगा। LG भाजपा के हैं भाजपा वालों ने LG को बोलकर स्कीम रुकवा दी ये गलत बात है।’

बीजेपी पर लगाया आरोप

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने LG से मिलकर इस स्कीम को रूकवा दिया। उन्होंने कहा कि ये स्कीम जनता के हित के लिए थी। उन्होंने बीजेपी से अपील करते हुए कहा कि ‘BJP की दुश्मनी आम आदमी पार्टी से हैं। वो जनता से दुश्मनी न निकाले।’

सीएम ने मांगा जनता का साथ

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने जनता का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि ‘आप मेरा साथ दीजिए। ये स्कीम में लागू करवा के रहूंगा। मुझे बेशक भूख हडतास करनी पड़े, लेकिन ये स्कीम में वापस लाकर रहूंगा।’

ये भी पढ़ें- Delhi: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *