Advertisement

Delhi News: तैयार हुई हनुमान जी की 51 फीट ऊंची भव्य मूर्ति

51 feet high statue of god hanuman ready in delhi

51 feet high statue of god hanuman ready in delhi

Share
Advertisement

Delhi News: जहां राम होते है वहां हनुमान न हों ऐसा होना तो मुमकिन ही नहीं है। 22 जनवरी को अयोध्या(Ayodhya) में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे कई सालों के वनवास के बाद राम एक बार फिर अयोध्या वापस आ रहे हैं। अब राम की वापसी होती है तो उनके प्रिय भक्त हनुमान कैसे न आते।

Advertisement

दरअसल, ख़बर है कि दिल्ली (Delhi) में भी राम मंदिर बनने की खुशी में  हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण करवाया गया है। इस मूर्ति का अनावरण अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन करने की तैयारी है। 

दिल्ली के गीता कॉलोनी में हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति बना कर तैयार की जाएगी। इस मूर्ति का अनावरण 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन किए जाने का फैसला किया गया है।

क्या है मूर्ति की ख़ासियत?

हनुमान जी की ये मूर्ति 51 फीट ऊंची है जिसे देखकर हनुमान के विशाल स्वरूप का आभास होता है। मूर्ति में बजरंगबली के एक कंधे पर राम और दूसरे पर लक्षमण विराजमान हैं। मूर्ति लगभग तैयार है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी-एमपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अलर्ट

कब पूर्ण होगा मंदिर निर्माण?

हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण 22 जनवरी को ही करने का फैसला किया गया है। इसी दिन प्रभू राम अपनी जन्मभूमी के गर्भगृह में सदैव के लिए विराजमान कर दिए जाएंगे।

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया है कि अभी राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा हुआ है, पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी कार्य इस तरह से नहीं किया जाएगा जो नियमों, सिद्धांतों, मर्यादा पुरषोत्तम राम के जीवन के खिलाफ हो। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के कम से कम 1000 साल तक टिका रहने की उम्मीद है। 

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *