Delhi-NCR: ठंड से परेशान शख्स ने लगाई मोटरसाइकिल में आग

Delhi NCR: Man troubled by cold sets motorcycle on fire delhi-man-burn-motorcycle-to-avoid-cold-in-delhi-winter In hindi news
Share

Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है। ठंड से बचने के लिए गुरुवार 25 दिसंबर को दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में एक व्यक्ति ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी और खुद को उसके गर्मी से सेकने लगा। किशन कुमार को जीसी ब्लॉक की एक गली में मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए स्थानिय लोगों ने देख लिया फिर पुलिस को सूचना दे दी।

मोटरसाइकिल में लगाई आग

बता दें की गुरुवार 25 दिसंबर को दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद को गर्म करने के लिए कुछ और नहीं मिला तो एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है। किशन कुमार को जीसी ब्लॉक की एक गली में मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारी का कहना है, “हमें तड़के चार बजकर 37 मिनट पर फोन आया। अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन मोटरसाइकिल को भारी नुकसान हुआ।पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुमार को उसके घर से पकड़ लिया। कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे ठंड लग रही थी, इसलिए उसने मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

ठंड का कहर

राजधानी दिल्ली भी इन दिनों ठंड की चपेट में है क्योंकि पूरे उत्तर भारत में ठंड है। राजधानी ठंड के साथ-साथ कोहरे से भी ढकी हुई है। शुक्रवार 26 जनवरी यानी आज के दिन भी राजधानी दिल्ली में बहुत सर्दी थी। साथ ही, राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान प्रभावित हो रहे हैं। यह ठंड इतनी भारी है कि हर उम्र के लोग इससे परेशान हैं।

You May Also Like

ये भी पढ़ें- Health News: अगर रहना है स्वस्थ तो करें इन फलों का सेवन, जानें फायदा

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें