दिल्ली – एनसीआर में समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा, रेंगती नजर आईं गाड़ियां

Delhi – NCR : दिल्ली – एनसीआर में ठंड के साथ कोहरे की धुंध छाई हुई है। आज राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रही है। गाड़ियां भी सड़कों पर रेंगती नजर आईं। इतना कोहरा देखने को मिला की। कार चालकों को इमरजेंसी लाइट जलानी पड़ गई। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की बात करें तो विजिबिलिटी बेहद कम दिखाई दी।
आपको बता दें कि यहां सुबह 6.30 बजे की विजिबिलिटी की बात करें तो करीब 100 मीटर दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ती जा रही है। आज के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 7 डिग्री दर्ज किया गया। बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अलाव जलाते नजर आ रहे हैं। दिल्ली-NCR में शीतलहर देखने को मिल रही है। जिस वजह से दिल्ली एनसीआर में ठिठुरन है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, आज घने कोहरा रहेगा। इसके साथ ही हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। शाम के समय की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, 16 जनवरी को मौसम में फिर से बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें : 15 जनवरी को PM मोदी रहेंगे महाराष्ट्र दौरे पर, देश को समर्पित करेंगे ये तीन नए युद्धपोत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप