दिल्ली एनसीआर के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे लखनऊ, कल करेंगे अयोध्या में राम लला के दर्शन

Share

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी (Delhi NCR) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पहुंचे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल कल यानी 26 अक्टूबर को अयोध्या (Ayodhya) दौरे के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे।

इसी दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए कई लोग वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री के लखनऊ पहुंचे पर तमाम लोगों और विषेश अधिकारियों ने सीएम का भव्य स्वागत भी किया।

वहीं, दिल्ली एनसीआर के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पिछले महीने अयोध्या के दौरे पर गए थे। साथ ही उन्होंने वहां रामलला के दर्शन भी किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अयोध्या पहुंचकर उन्हें संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *