Delhi Metro Accident: मां के चले जाने के बाद, 10 साल के बेटे ने सुनाई दर्दनाक कहानी
Delhi Metro Accident
दिल्ली में हुए दर्दनाक और भयानक हादसे(Delhi Metro Accident) ने सभी को चौकां डाला है। वहीं अब इस मामले को लेकर हादसे का शिकार हुई महिला के बेटे ने बयान जारी करते हुए अपनी तकलीफ बताई है। पिछले कुछ समय से इस घटना को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। बता दें कि इस से पहले मेट्रो के इतिहास में कभी ऐसा हादसा देखने को नहीं मिला है।
मैं उसे बचा नहीं पाया
अपनी मां को इस दुनिया से चले जाने के बाद महज 10 साल के बच्चे ने अपनी आपबीती सुनाई है। ‘मां मुझे लेने के लिए उतरी थी, अचानक दरवाजा बंद हो गया। मां की साड़ी फंस गई थी’, बेटे ने बताया कि मां उसे खींच कर निकालने की कोशिश कर रही थी। लेकिन साड़ी फटी भी नहीं।
अचानक मेट्रो चल पड़ी और मां उसके साथ घिसटती चली गई। मां का सिर जोर से प्लेटफार्म पर लगा। वह मेरी तरफ देख रही थी। मैं चिल्लाता रहा, प्लेटफार्म पर दौड़ता रहा। मां को बचाने के लिए पटरी पर भी कूदा, लेकिन मैं उसे बचा नहीं पाया। लोगों ने मुझे पटरी से ऊपर खींच लिया।
लेकिन मां के लिए मैं कुछ नहीं कर पाया, देखते ही देखते मां की आंखें बंद हो गईं और वह हमें छोड़कर चली गई। 10 साल के बच्चे ने मां के साथ हुए दिल दहला देने वाले हादसे और उस खौफनाक मंजर की कहानी सुनाई तो मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
परिजन कर रहे इंसाफ की मांग
इस घटना के बाद से ही प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन यह मामला इस कदर बढ़ता जा रहा है। अब परिजन इसी मामले को लेकर बच्चों के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह प्रशासन से इस मामले में इंसाफ की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar