Delhi : केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कॉलोनियों और गली – मोहल्लों में सिक्योरिटी गार्डों की होगी नियुक्ति
Delhi : आप संयोजक केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति होगी। AAP की सरकार बनने पर RWA को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा। केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं। मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि AAP की सरकार बनने पर RWA को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें। भाजपा अब धरना पार्टी बन गई है।
‘खुलेआम चोरी और डकैती हो रही’
केजरीवाल ने कहा कि कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचल और दलितों के वोट काट रही है। दिल्ली में कुछ समय से अपराध बहुत बढ़ा है। यहां खुलेआम चोरी और डकैती हो रही हैं। गैंगवॉर हो रहे हैं। लोग डरे हुए हैं। अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी और इनकी केंद्र सरकार को दिल्लीवालों से कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली स्कूल में धमकी को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, छात्र ने भेजा था मेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप