दिल्ली: वीकेंड पर बरसेंगे बादल…

Representative image.
देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। कल दिन में तेज धूप खिली हुई थी, लेकिन शाम होते-होते दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इस बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला 03 मई तक जारी रह सकता है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें: VD शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर किया पलटवार