Delhi High Court bomb blast: दिल्ली हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Delhi High Court bomb blast threat by e-mail news in hindi
Share

Delhi High Court bomb blast

दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court bomb blast) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद हाईकोर्ट के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने अदालत के पूरे परिसर की जांच की और गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगा दिया।

इस जरिए मिली धमकी

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट को धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के महापंजीयक को बुधवार को उनके आधिकारिक अकाउंट में ईमेल मिला। बलवंत देसाई नामक व्यक्ति द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के महापंजीयक को 12 फरवरी को भेजे गए ईमेल में आगाह किया गया है कि बृहस्पतिवार को एक बम धमाका होगा और यह दिल्ली में सबसे बड़ा धमाका होगा। ईमेल में लिखा है, ‘‘यह दिल्ली में सबसे बड़ा विस्फोट होगा। मंत्री को भी फोन करो, सबको उड़ा दिया जाएगा।’’ 

यह भी पढ़े: Dehradun: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां जोरों पर, भाजपा चला रही लाभार्थी सम्मेलन

बढ़ा दी गई सुरक्षा

मिली जानकारी के अनुसार इस धमकी भरे ई-मेल के बाद  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने कहा कि उच्च न्यायालय के बाहर पहले हुए बम विस्फोट को ध्यान में रखते हुए प्राधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। उनकी ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के कामकाज में किसी भी तरह की बाधा देखने को नहीं है। सुरक्षा नीति के चलते अदालत में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पहचान पत्र के जरिए जांच की जा रही है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *