AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR, पुलिस कस्टडी से आरोपी को छुड़वाने का लगा आरोप

Delhi :

Delhi : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR, पुलिस कस्टडी से आरोपी को छुड़वाने का लगा आरोप

Share

Delhi : दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज किया है। यह मामला जामिया नगर इलाके में उस समय सामने आया जब क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया था। विधायक पर आरोप है कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने पुलिस की कस्टडी से आरोपी को छुड़वाया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शाहवेज खान 2018 में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था, और क्राइम ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची थी। इस दौरान अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने आरोपी को छुड़वा लिया, जिसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी में बाधा आई।

पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डालने का आरोप

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना गंभीर नहीं थी और न ही किसी को चोटें आई हैं। हालांकि, इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी।

पुलिस का कहना है कि यह घटना पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डालने की कोशिश थी, जो कि कानून के खिलाफ है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसी अवैध गतिविधि को रोकना जरूरी है।

आमानतुल्लाह खान की ओखला सीट पर जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी को 23,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। मनीष चौधरी को 65,304 वोट मिले, जबकि अमानतुल्लाह खान को 88,943 वोट हासिल हुए। इसके अलावा, कांग्रेस पर आरोप है कि उसने चुनाव जीतने की बजाय AAP की हार सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई लड़ी, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार नहीं बना पाई।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *