दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, बांग्लादेश में सप्लाई किए जाते थे चोरी के फोन

Delhi :

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़

Share

Delhi : दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी और तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बांग्लादेश में सप्लाई करता था। इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी के 48 हाई-एंड मोबाइल फोन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी की पहचान अब्दुश (24) के रूप में हुई है, जिसे करीब 20 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल ले जाते समय पकड़ा गया।

कैसे काम करता था गिरोह?

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में संगठित मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के सदस्य मेट्रो स्टेशनों, बसों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करते थे। इसके बाद, इन मोबाइलों को जल्द से जल्द दिल्ली से बाहर भेज दिया जाता था, ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके।

आरोपी और उसके साथियों द्वारा चोरी किए गए फोन को 2 से 3 हजार रुपये में खरीदा जाता था और फिर 8 से 10 हजार रुपये में आगे बेचा जाता था। यह गिरोह चोरी के फोन को भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए तस्करी कर ग्रे मार्केट में बेचता था।

अब्दुश ऐसे हुआ गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सलीमगढ़ बाईपास के पास जाल बिछाया और अब्दुश को 48 हाई-एंड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पिछले 18 महीनों में 800 से अधिक चोरी के फोन की तस्करी करने की बात स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि गिरोह के ऑपरेटर समीर और सलीम ने उसे इस अवैध धंधे में फंसाया था।

गिरोह का नेटवर्क तोड़ने में जुटी साइबर सेल

डीसीपी ने आगे बताया कि साइबर सेल अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान कर रही है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक फैले इसके नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच जारी है। तस्करी के रूट का पता लगाने के लिए भी पुलिस गहन जांच कर रही है।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

दिल्ली पुलिस को इस गिरोह का सुराग पिछले महीने हुई एक गिरफ्तारी के बाद मिला था। पुलिस ने आरोपी आसिफ को चोरी के 52 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया था, जिनमें से 40 आईफोन थे।

आसिफ, जो दिल्ली के अमन विहार का निवासी है, चोरी के मोबाइल का सप्लायर था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह सुल्तानपुरी के जलेबी चौक के पास चोरी के मोबाइल बेचने आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि ये फोन भारत से बाहर भेजे जा रहे थे और पड़ोसी देशों के ग्रे मार्केट में बेचे जाते थे।

चोरी के फोन को अलग-अलग हिस्सों में बेचता था गिरोह

गिरफ्तार आरोपी आसिफ न केवल खुद मोबाइल चोरी करता था, बल्कि जेबकतरों और लुटेरों से भी चोरी के फोन खरीदता था। फिर वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर फोन को अलग-अलग हिस्सों में तोड़कर बेच देता था।

दिल्ली पुलिस के लिए इस गिरोह का भंडाफोड़ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : 27 साल में कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी का इनाम? जानिए प्राइज मनी में बड़ा फर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें