Delhi Curfew: दिल्ली की जनता को मिली बड़ी राहत, कोरोना को लेकर DDMA ने लिया फैसला, जानिए

Delhi Curfew
नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संतेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है।
मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में कोविड (Delhi NCR Corona) की मौजूदा स्थिती को ध्यान में रखते हुए डीडीएमए (DDMA) की समीक्षा बैठक में वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के लिए ऑड-ईवन नियम को खत्म करने का फैसला लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) को तो खत्म कर दिया गया है लेकिन रात के कर्फ्यू (Night Curfew) को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। डीडीएमए की इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की।
DDMA की बैठक में इन नियमों में दी गई छूट
- नाइट कर्फ्यूय जारी रखने का निर्णय
- बाजारों के लिए ऑड-ईवन नियम खत्म करने का फैसला
- शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी।
- 50 फीसदी सीट क्षमता के साथ बार और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे।
- दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
- कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
- कोरोना नियमों का सख्ती से लागू करवाया जाएगा।
- स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे।
- स्कूल खोलने पर फैसला डीडीएमए की अगली बैठक में लिया जाएगा।