Delhi : CM योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ 2025 में आने का न्योता
Delhi : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचे थे। लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात हुई। इसके साथ ही सीएम योगी जेपी नड्डा से भी मिले। बता दें कि पीएम मोदी और योगी के बीच 1 घंटे तक मीटिंग चली। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ आने का न्योता दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले चार जून को लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक हुई है। दरअसल, यूपी में महाकुंभ 2025 की तैयारियां चल रही हैं। प्रयागराज कुंभ में आने का न्योता दिया है। इसके साथ ही दिवाली के बाद शिष्टाचार मुलाकात भी बताई जा रही है। बता दें कि 23 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इससे पहले सीएम योगी पीएम मोदी से मिले हैं। नौ सीटों की बात करें तो पांच सीटें एनडीए के पास हैं। चार सीटों की बात करें तो सपा के पास हैं। यह नौ सीटें काफी अहम मानी जा रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। पांच सीटों की बात करें तो एनडीए के पास हैं। मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), शीशामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मझवां (मिर्जापुर) की सीट शामिल है।
यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2024: जानें भाई दूज की पौराणिक कथा और तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त, इन बातों का रखें खास ध्यान