बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च

Delhi Assembly Elections 2025 : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और कल शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर पाबंदी लग जाएगी। उससे पहले सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने के लिए जोर लगा रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच दावों की होड़ चल रही है। दावा है कि जनता को सबसे ज्यादा फायदा हमने दिया और हमारी सरकार ही पब्लिक की उम्मीदों को पूरा करेगी।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को अब बस तीन दिन बचे हुए हैं और ऐसे में चुनावी पार्टियों में जनता को फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं को गिनाने की होड़ लगी है। इसमें चुनावी वादों से लेकर बजट घोषणाएं और सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। इस बीच दिल्ली में बीजेपी ने नया कैम्पेन सॉन्ग जारी किया है। यानी प्रचार में गीत-संगीत का नया तड़का लगा है।
बीजेपी ने कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसमें भगवान राम का जिक्र कर सत्ता के लिए अपनी राह मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। इस गाने में बीजेपी का संदेश है कि जो राम को लेकर आएंगे, उनका राज दिल्ली में होगा। यह गाना बीजेपी के चुनावी प्रचार का हिस्सा है, जिसमें जनता को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की जा रही है कि पार्टी ही दिल्ली में खुशहाली लाएगी। गाने में मोदी सरकार के नेतृत्व की भी बात की गई है और यह संदेश दिया गया है कि 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़े : जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचें कांग्रेस अध्यक्ष
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप