Delhi Airport Roof Collapse: पीड़ित परिवार की सहायता करेगी केंद्र सरकार, घायलों की भी दी जाएगी अनुग्रह राशि

Delhi Airport Roof Collapse: पीड़ित परिवार की सहायता करेगी केंद्र सरकार, घायलों की भी दी जाएगी अनुग्रह राशि

Share

Delhi Airport Roof Collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल बीते दिन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 घायल लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे के बाद दिल्ली एयपोर्ट के संचालक डायल ने एहतियातन टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है.

परिजनों को दिया जाएगा 20 लाख रुपये

वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “दुख की बात है कि इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। हम पीड़ित के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे, सभी घायलों को 3-3 लाख रुपये मिलेंगे।

विपक्ष पेश रहा गलत मिशाल- राम मोहन नायडू किंजरापु

पीएम मोदी ने दूसरे टर्मिनल में एक इमारत का उद्घाटन किया और यह बरकरार है। जिस इमारत की छत गिरी है, वह 2009 में उद्घाटन की गई एक पुरानी इमारत है। यह 15 साल पुरानी इमारत है। इस स्थिति का इस्तेमाल सरकार पर कटाक्ष करने के लिए करना अच्छी मिसाल नहीं है।”

यात्रियों को मिलेगा रिफंड

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना बहुत दुखद है. हमने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद है। सभी विमानों की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित कर दी गई है। जिन लोगों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो रिफंड दिया जा रहा है या कोई दूसरी फ्लाइट दी जा रही है। हम 7 दिनों के भीतर लोगों को रिफंड देने के लिए सर्कुलर जारी करेंगे। हमने टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर वॉर रूम बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में इस वीकेंड मौसम रहेगा सुहावना, UP-बिहार में होगी झमाझम बारिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *