Dehradun: हाउस टैक्स बकायदारों के खिलाफ नगर निगम चलाएगा अभियान
Dehradun: देहरादून (Dehradun) नगर निगम हाउस टैक्स बकायेदारों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाएगा। कर अनुभाग के समस्त टैक्स इंस्पेक्टर को ऐसे भवन मालिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जो तय सीमा पर टैक्स जमा नहीं कर रहे।
इस पर जानकारी देते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर वित्तीय वर्ष 2023 24 के लिए निगम का टारगेट 60 करोड़ रूपया है. अभी तक 46 करोड रुपए की राशि आ चुकी है. वहीं शेष राशि की वसूली के लिए जो बकायदार है उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा जो व्यापारिक प्रतिष्ठान है जहां से राशि जमा नहीं की जा रही है उस पर भी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Muradnagar: PM ने वर्चुअल दिखाई हरी झंडी, मोदीनगर की तरफ रवाना हुई नमो भारत ट्रेन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”