हृदय विदारकः ‘मौत की आग’ ने सूनी कर दी मां की गोद

Deadly Fire
Deadly Fire: दलित बस्ती में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग दो मासूमों की मौत का सबब बन गई। अपने बच्चों को घर पर सुलाकर खेत पर पति को खाना देने गई मां को इस बात का जरा भी इल्म न होगा कि जब वो लौटेगी तो उसकी गोद सूनी हो जाएगी. यह हृदय विदारक घटना गोपालगंज के गोपालपुर गांव की है.
यहां एक महिला अपने दोनों बच्चों को घर पर सुलाकर पति को खेत में खाना देने गई थी. दरअसल यहां के निवासी ब्रजेश महतो अपने पिता के साथ खेत पर काम करने गए थे. जब ब्रजेश महतो की पत्नी को ख़बर लगी कि घर में आग लग गई है तो खेत से तीनों लोग घर की तरफ दौड़े.
घर पहुंचकर देखा कि लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान एक युवक भी आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया. इसके बाद जैसे तैसे आग थोड़ा शांत हुई तो कमरे में लोग दाखिल हुए। कमरे में दिल दहलाने वाला मंजर था। दोनों मासूम ईशानी कुमारी(5), कुलदीप कुमार(3) का शव पलंग के नीचे मिला. कयास है कि आग से बचने को बच्चे पलंग के नीचे छुप गए थे.
घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. ब्रजेश के पिता ने बताया कि दो ही बच्चे थे. दोनों के जाने से मां की गोद सूनी हो गई। वहीं मां भी घटना के बाद बदहवास थी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. डीएम मकसूद आलम ने मृतकों के परिवार को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने और सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्टः धनंजय कुमार, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: एक तरफ ‘स्वार्थ का परिवार’, दूसरी तरफ ‘मोदी का परिवार’- सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप