Cylinder Blast: हो सकता था बड़ा हादसा, दमकल कर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा

Share

Cylinder Blast: उत्तरी दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी इलाके में रविवार, 22 अक्टूबर की सुबह एक घर में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से हरफूल सिंह टावर की दूसरी मंजिल में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। जबकि बिल्डिंग में फैले धुएं की वजह से करीब 16 लोग बेहोश हो गए हैं। जिन्हें दमकल कर्मी ने कॉफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। आग की घटना के बारे सूचना मिलते ही फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंच गई।

Cylinder Blast: दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

आगलगी की सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर नियंत्रण के बाद दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है । दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की सुबह करीब 7:40 बजे सब्जी मंडी स्थित घंटाघर के पास स्थित 16/51 हरफूल सिंह बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी थी। घटना की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाकर दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हो सकता था बड़ा हादसा

आगजनी के दौरान घर में रह रहे चार लोग मामूली रूप से घायल हुए है। जिन्हें नजदीकी अस्पताल बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जबकि बिल्डिंग के दूसरे फ्लैटों में रह रहे में अन्य लोग धुएं के कारण दम घुटने से बेहोशी की हालत में पहुंच गए। उन्हें भी दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला । धुएं से दम घुटने से तीन पुरुष, सात महिलाएं और 6 बच्चों सहित 16 लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह के समय हुई, यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था ।

ये भी पढ़ें- Delhi Police Recruitment: सड़कों पर नहीं दिख रही है पुलिस, बढ़ रहा है क्राइम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *