CSK vs GT: खिताबी जंग से पहले तेज बारिश, जानें किस टीम पर पड़ेगा असर

Share

आईपीएल सीजन 16 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दी है, जिसकी वजह से महामुकाबले की टॉस निर्धारित समय से देरी से होगी।

आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश ने मैच का मजा खराब कर दिया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में भी बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। अब फाइनल मुकाबले में भी बारिश पड़ रही है। बारिश का प्रभाव पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पर पड़ेगा। नमी वाली सतह पर पहले बल्ले के साथ उतरने की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि आम तौर पर गीला आउटफील्ड गेंद को फुला देता है और सीम को कम तेज बनाता है। हालांकि तेज बारिश को देखते हुए पिच को पूरी तरह से ढक दिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, राशिद खान, मोहित शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *