करोड़ों की ठगी के शिकार हुए ऋषभ पंत, हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर ने की 1.63 करोड़ की धोखाधड़ी

हरियाणा के एक क्रिकेटर ने भारत के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत से 1.63 करोड़ रूपये की ठगी की है। पंत को अच्छी कीमत पर महंगी घड़ियां देने की बात कहने वाले मृणांक सिंह ने पंत के साथ धोखा किया है। मृणांक ने ऋषभ के साथ उनके आभूषण समेत अन्य सामान लेने के बाद वापस भी नहीं किया है। हालांकि ऋषभ पंत ने इसकी सुचना पुलिस को दे दिया था। जिसके बाद से मृणांक सिंह को फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया गया है। बता दें जुहू पुलिस ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुई धोखाधड़ी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था। इस मामले की पूरी जानकारी ऋषभ पंत के वकील एकलव्य द्विवेदी ने दिया है।
पंत के वकील ने क्या कहा?
ऋषभ के वकील एकलव्य द्विवेदी का कहना है कि यह एक मूल रूप से एक परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत एक मामला है। आरोपी मृणांक सिंह द्वारा घोषित चेक अपर्याप्त धन के कारण अमान्य हो गया है। बता दें मृणांक ने पंत को बताया था कि उन्होनें लग्जरी घड़ियां, बैग और ज्वैलरी खरीदने और बांटने का कारोबार शुरू किया है। जिसके बाद मृणांक ने पंत से झूठे वादे किया, जिससे ऋषभ पंत उनसे सस्ते दामों पर घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकें।
द्विवेदी ने आगे कहा कि पंत ने फिर मृणांक सिंह को एक बड़ी राशि के साथ-साथ कुछ कीमती सामान भी सौंप दिया था। जिससे की वह माल का पुनर्वितरण कर सकें और पंत को ज्यादा लाभ मिल सके। हालांकि जब मामला आगे बढ़ा तो फिर हमने उसे लीगल नोटिस भी दिया, फिर 1.63 करोड़ रूपये लौटाने का समझौता दोनों के बीच हुआ। जिसके लिए मृणांक सिंह ने ऋषभ को चेक दिया। जब वह चेक बैंक अधिकारियों को दिया गया तो हमे एक रिटर्न मेमों बैंक की तरफ से मिला। जिसमें लिखा था कि अपर्याप्त बैलेंस होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
रिपोर्ट: अरुणा त्यागी