रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली और दो गिरफ्तार

Share

यूपी में अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के तहत रविवार यानी की आज सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के खपर मलंग कब्रिस्तान के पास एक काली पल्सर से आते हुए दिखे। बता दें पुलिस को देखकर उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। हालांकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। चारो तरफ से घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तलाशी में दोनों के पास से 2 अवैध तमंचे व एक बदमाश के पैर में गोली लगी है व बदमाशों के पास से कारतूस, 9500 रुपये,एक पल्सर गाड़ी व एटीएम कार्ड अन्य सामान बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायबरेली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इसी के साथ जिला अस्पताल के आपातकाल कक्ष में ईलाज करा रहा ये युवक पुलिस ने बताया ये शातिर बदमाश है इसपर विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। हालांकि पुलिस बल को इन अपराधियों की काफी समय से तलाश जारी थी। इसी बीच शहर कोतवाली के खबर मलंग कब्रिस्तान के पास चेकिंग कर रही कोतवाली पुलिस को देख उनपर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिससे शुभम के पैर में गोली लगी। चारों तरफ से नाकाबंदी कर पुलिस टीम ने घायल शुभम उसके साथी अंकुर को गिरफ्त में ले लिया।

उसके साथी की निशानदेही पर एक और बदमाश को गिरफ्त में ले लिया गया। हालांकि पकड़े गए शुभम व अंकुर पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे जिले के कई थानों में दर्ज है। पुलिस इनको बेसब्री से पकड़ने की फिराक में लगी थी और आज सुबह उन्हें दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं हुई सस्पेंड, आगजनी की एक घटना के बाद बढ़ा सांप्रदायिक तनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *