
उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार सुबह एक छह वर्षीय छात्र की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। बागपत के एक स्कूल कैंपस में एक ड्राइवर ने इतनी तेज रफ्तार से मिनी बस दौड़ाई कि क्लास वन में पढ़ने वाला मासूम आयुष उसकी चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और स्कूल परिसर में जाकर जमकर हंगामा किया और बस का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
यह दर्दनाक हादसा बागपत के चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव में स्थित रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल परिसर में बस ने कक्षा एक के छात्र को रौंद दिया। बस की चपेट में आकर बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
एसडीएम बागपत और एसडीएम खेकड़ा के आग्रह के बाद भी ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया और ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणें ने बागपत मार्ग पर जाम लगा दिया।
गाजियाबाद में भी स्कूल बस में मौजूद एक बच्चे की मौत हुई थी
हाल ही में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में भी को 12 साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे अनुराग नेहरा के साथ यह हादसा हुआ था। अनुराग अपने घर से स्कूल बस के जरिए स्कूल के निकला था। बस में स्कूल जाते समय बच्चे का सिर सड़क पर किसी खंभे से टकराया और हादसे में उसकी मौत हो गई।