Aligarh: पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद, युवक पर डाल दिया खौलता हुआ तेल
Crime in Tappal: अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना इलाके में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल डाल दिया।
परिजनों ने दी तहरीर
इस घटना में घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है.
सीओ, खैर ने दी जानकारी
खैर सीओ राजीव द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि टप्पल थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर दो व्यक्तियों में विवाद हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल गिर गया, जिससे उसे चोट आई हैं।
मेडिकल कॉलेज में चल रहा युवक का इलाज
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को सीएचसी टप्पल भेजा। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्टः अर्जुनदेव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर लगाया करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”