Bihar: इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने नर्स को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंका

Crime in Nalanda
Crime in Nalanda: नालंदा में एक अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगमा और तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि मृतका के परिजनों और अन्य लोगों ने आक्रोश में अस्पताल की एक नर्स को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. नर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बिहार थाना क्षेत्र इलाके के स्टेशन रोड शारदा पेट्रोल पंप के पास एक निजी क्लीनिक में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान अक्रोशित भीड़ ने क्लीनिक में मौजूद एक महिला नर्स पूनम कुमारी के साथ मारपीट करते हुए पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
जख्मी हालत में भी परिजन उसके साथ मारपीट करने के लिए उतारू दिखे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्स को परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। महिला को छत से नीचे फेंकता देख क्लिनिक के संचालक व अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने बताया कि चैनपुरा गांव निवासी गुड़िया कुमारी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए ऑक्सफोर्ड मेडिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में नर्स ने दवाई और इंजेक्शन दिया। इसके बाद उसकी तबियत और बिगड़ने लगी. देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।
परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में जमकर कर तोड़फोड़ की। वहीं जख्मी नर्स पूनम कुमारी के पति के जय कुमार प्रसाद ने बताया कि वह गया जिले में सीएचओ पद पर कार्यरत है। छुट्टी होने के कारण वह घर आई हुई थी। मोहल्ले में एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन जबरन इलाज कराने के लिए साथ चलने को कहे तो वह जान पहचान के एक निजी क्लीनिक में लेकर चली गई। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगा कर उसे छत से नीचे फेंक दिया।
जबकि मृतका के परिजनों ने महिला को छत से फेंके जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि वह स्वयं छत से कूद गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: अगली साल 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी- सीएम नीतीश कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप