Bihar Crime: सेब काटने के बहाने लिए चाकू से प्रेमिका के साथ किया ये…

Crime in Kaimur
Crime in Kaimur: कैमूर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया। पहले वह प्रेमिका को फुसला घुमाने ले गया। इसके बाद धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार कर उसका शव पहाड़ी के पास जंगलों में फेंक दिया। युवती परिजनों ने जब युवती के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस हरकत में आई और मामले का गहनता से अनुसंधान किया। इसके बाद तकनीक की मदद से आरोपी को चिह्नित कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूला है। फिलहाल अपराध के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की पूछताछ जारी है।
तकनीकी अनुसंधान से मिली मदद
कैमूर पुलिस के अनुसार एक ही गांव के अलग अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले युवक युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। धीरे धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। 17 फरवरी को युवती अपने ममेरी बहन को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने भभुआ गई। इसके बाद से वो लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने युवती का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और कॉल डिटेल निकाले।
20 दिन बाद गिरफ्तार किया आरोपी
कॉल डिलेट और मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपी कुदरा थाना के गनगवलिया, कैमूर के रहने वाले सफीक अंसारी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूला।
निशानदेही पर बरामद किया शव
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले वहां से युवती को सासाराम अपने कमरे पर ले गया। इसके बाद 18 फरवरी को रोहतास जिले के मांझर कुंड घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। यहां उसने सेब और चाकू खरीदा। इसके बाद इसी चाकू से प्रेमिका का कत्ल कर उसका शव पहाड़ी के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने घटनास्थल से युवती का शव, उसके कपड़े और अन्य सामान बरामद किया। वहां से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा है।
डीएनए की जांच के लिए भेजा सैंपल
भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि शव बरामद किया गया है। सिर्फ कंकाल बचा है। उसके कपड़े के अनुसार परिजनों ने पहचान की है। शव के सैंपल को डीएनए जांच के लिए पटना भेजा गया। आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: अवैध रेत खनन का मामला: देर रात हुई सुभाष यादव की गिरफ्तारी, ईडी ने की थी छापेमारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।