अमेठी में शिक्षक, पत्नी और उनके दो बच्चों की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

Crime in Amethi
Share

Crime in Amethi : उत्तरप्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है. यहां अहोरवा भवानी में एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मार दी गई. बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है. मृतक शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक था. वह रायबरेली जनपद का निवासी है. घटना के बाद जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घटना शिवरतनगंज के अहोरबा भवानी चौराहे के पास की बताई जा रही है.

किराए के कमरे में रहता था शिक्षक का परिवार

बताया जा रहा है कि शिक्षक किराए के कमरे में अमेठी में अपने परिवार के साथ रहता था. बताया गया कि बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. शिक्षक, उसकी पत्नी और बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और घटना से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत है. वहीं एक साथ चार लाशें देख लोग सहमे हुए हैं. मृतक शिक्षक का नाम सुनील भारती बताया जा रहा है. मूल रूप से वह रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का निवासी था.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

घटना में सुनील के अलावा उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी दृष्टि(6) और एक दो बर्ष की बच्ची की भी हत्या की गई है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं है. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. सीएम योगी ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना पर दुख जताया है और दोषिय़ों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. मृतक के अन्य परिवारीजनों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें : रक्तदान में पंजाब समूचे भारत के तीन प्रमुख राज्यों में से एक : डॉ. बलबीर सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *