मीडिया के सामने विश्वसनीयता है सबसे बड़ी चुनौती : जगदीप धनखड़

Share

New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फेक न्यूज़ पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इसकी वजह से जनता का मीडिया पर विश्वास कम हुआ है। उन्होंने कहा कि मीडिया आज के वक्त में जिस सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है, वह है घटती विश्वसनीयता। तो वहीं,  अनुराग ठाकुर ने भारत विरोधी मानसिकता के साथ कार्य कर रहे कुछ मीडिया संस्थान को लेकर आगाह किया।

मीडिया सत्य पर डटा रहें

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि यह मीडिया का नैतिक दायित्व है कि वह सिर्फ सत्य बताए। इसके अलावा और कुछ नहीं। उनका कहना था कि वास्तव में यह जिम्मेदारी मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति की है कि वे सत्य पर डटे रहें। यह मीडिया के अपने हित में है कि वह विश्वसनीय बना रहे।

मीडिया से लोग हो रहे हैं विमुख

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया को यह सोचना चाहिए कि लोग उससे विमुख हो रहे हैं। यह दीवार पर लिखी इबारत की तरह एक कठिन सच्चाई है। धनखड़ ने हाल के वक्त में एआइ जैसी चुनौतियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसने अवसरों के साथ समाज के समक्ष समस्याएं भी उत्पन्न की हैं। हमें मीडिया के समस्त परिदृश्य में एआइ की चुनौती को समझने की जरूरत है।

एआइ में नुकसान पहुंचाने की क्षमता

उपराष्ट्रपति ने कहा कि एआइ में नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। लेकिन, हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह तकनीक यहां रहेगी और हमें बदलते परिदृश्य के अनुरूप ढलना होगा। अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए एआइ की परिवर्तनकारी क्षमता को एक उपकरण के रूप में नियोजित करना होगा। साथ ही, इसके दुरुपयोग के विरुद्ध सुरक्षा भी प्रदान करनी होगी।

यह भी पढ़ें – Mamata Banerjee ने भाजपा पार्टी पर भगवाकरण का लगाया आरोप, टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी को लेकर जताई नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *