Covid-19: रोज सता रहा कोरोना का खौफ, देश मे दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा मामले
Covid-19: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 11,109 नए मामले दर्ज किए गए। ये मामले सात महीनों में सबसे अधिक हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर (daily covid positivity rate) 5.01 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (weekly covid positivity rate) 4.29 प्रतिशत हो गया है। कुल 4,42,16,583 लोग कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं।
कोरोना के कारण 29 लोगों की मौत दर्ज की गईं, जिससे कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई है। पिछले 24 घंटों में टीके की कुल 476 डोज दी गईं। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220,66,25,120 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
मुंबई में कोविड-19 मामले Covid-19 cases
आपको बता दें कि मुंबई में गुरुवार को 274 कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 11,59,819 पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,752 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कोरोना के 320 मामले दर्ज किए गए थे ।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 27.77 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,527 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए।
कोरोना के कारण बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई है। बता दें दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन मौतें हुईं। वहीं, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से एक-एक के अलावा केरल में नौ लोगों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें: UP Police: माफियाओं के खिलाफ प्रशासन मुस्तैद, अंसारी के गुर्गों की खैर नहीं