सीएम केजरीवाल को कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को

Court Decision
Court Decision: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने ईडी को सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जवाब दाखिल करने के लिए दो अप्रैल तक का समय दिया है. अब अगली सुनवाई तीन अप्रैल को होगी.
गिरफ्तारी और कस्टडी को चुनौती देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से दायर याचिका के संबंध में जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने नोटिस जारी कर ईडी से जवाब मांगा. इसके लिए ईडी को दो अप्रैल तक का समय दिया गया.
बुधवार को सुबह यह सुनवाई शुरू हुई. बता दें केजरीवाल के वकीलों ने इस मामले में तत्काल सुनवाई और रिहाई की मांग की थी. इसका विरोध करते हुए ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था.
21 मार्च की शाम को सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची ईडी की टीम ने नई आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी को 22 मार्च की रात से 28 मार्च तक सीएम केजरीवाल की रिमांड मिली थी. बता दें कि ईडी के पास कुल 14 दिन की रिमांड का अधिकार होता है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों शरद पवार को कहना पड़ा… ‘गठबंधन धर्म का पालन नहीं हो रहा’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप