सीयूईटी परीक्षा मे नहीं हो पाए थे शामिल, तो एनटीए दे रहा है दोबारा मौका

कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी परीक्षा
यदि आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा नहीं दे पाए थे,तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी का आयोजन 5 से 17 जून के बीच किया गया था। बहुत से ऐसे उम्मीदवार थे जो इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इन उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई हैं। वहीं एनटीए ने यह भी साफ किया है कि सीयूईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जून को जारी किए जाएंगे।
इन डेट्स पर आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार बचे हुए उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 30 जून को किया जाएगा। वहीं नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार 22 जून को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर CUET Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर अपनी सारी जानकारी भरें और सबमिट कर दें।
- अब आपका एडमिट कार्ड कंम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- इसे चेक करें,डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े: दो हजार से ज्यादा ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन,ऐसे करें अप्लाई