कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार हवा और पानी जैसा है : पीएम मोदी

Rajasthan: पीएम मोदी ने उदयपुर में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनके लिए भ्रष्टाचार हवा और पानी जैसा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कन्हैयालाल की हत्या का भी जिक्र किया।
मेवाड़ की मिट्टी देश के मस्तक पर तिलक की तरह है
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विरासत, संस्कृति और इतिहास की गाथा मेवाड़ के बिना पूरी नहीं हो सकती। मेवाड़ की मिट्टी देश के मस्तक पर तिलक की तरह है। किंतु, इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है तब-तब इसके स्वाभिमान को गहरी चोट पहुंची है।
कन्हैयालाल के साथ हुई घटना कांग्रेस पर बहुत बड़ा दाग है
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही है। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के साथ हुई आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है। ऐसा जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुआ क्योंकि आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की यहां सरकार है।
सोना आलू से निकाला हुआ है या कहीं और से
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि यहां की सरकार सोने को भी लूटने में लगी हुई है। अब पता नहीं यह सोना आलू से निकाला हुआ है या कहीं और से।
भारत के तेज विकास का लाभ राजस्थान को भी मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव के बाद केंद्र में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है। मेरे तीसरे टर्म में भारत का विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में आना तय है। भारत के इस तेज विकास का लाभ राजस्थान को भी मिले। इसके लिए यहां भी भाजपा सरकार होनी आवश्यक है।
यह भी पढ़ें – मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र कैबिनेट में गैंगवार की स्थिति : संजय राउत