corona update: स्वास्थ्य मंत्री दक्षिणी राज्यों के साथ करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, कोरोना प्रसार को लेकर करेंगे चर्च

corona update

Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya

Share

नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच देश की जनता और युवा भी तेजी से कोविड टीकाकरण का डोज ले रहे है। मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत की 95 प्रतिशत वयस्‍क आबादी को कोविड टीके की पहली डोज दी जा चुकी है।

इसके साथ ही उन्होंने बधाई देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत और जनभागीदारी से टीकाकरण अभियान लगातार आगे बढ़ा है। आपको बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने जा है।

बता दें कि दोपहर 2:30 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान वह कोरोना और ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए अहम रणनीति भी तैयार करेंगे। मालूम हो कि बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के स्वास्थ्य मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *