Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,421 नए मामले आए सामने, 149 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,421 नए मामले सामने आए, 1,826 लोग डिस्चार्ज हुए और 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,19,453
सक्रिय मामले: 16,187
कुल रिकवरी: 4,24,82,262
कुल मौतें: 5,21,004
कुल वैक्सीनेशन: 1,83,20,10,030
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस Corona Virus के लिए 6,20,251 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 78,69,22,965 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 146 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
COVID19 कुल मामले: 2,23,793
सक्रिय मामले: 1,227
कुल डिस्चार्ज: 2,21,885
कुल मौतें: 681