Corona: दिल्ली में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में मिले 11,684 नए केस
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन, चिंता की बात यह है कि मामले कम होने के बावजूद मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 11 हजार 684 नए मामले आए. जबकि 38 मरीजों की मौत हो गई.
संक्रमण दर घटकर हुई 22.47 प्रतिशत
राजधानी में संक्रमण दर घटकर 22.47 प्रतिशत हो गई. सोमवार को संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत थी. पिछले 24 घंटों में 52,002 सैंपल की जांच हुई. साथ ही 17,516 मरीज ठीक हुए. बीते काफी समय से प्रतिदिन 20 से ज्यादा मरीजों की मौत होने के कारण इस माह 18 दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 318 पहुंच गई है.
राजधानी में 5 दिसंबर को (Omicron) ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आने के बाद अब तक कोरोना के कुल दो लाख 92 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. 73 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इसका कारण संक्रमण का हल्का होना है.
राजधानी में बनाए गए 2582 नए कंटेनमेंट जोन
बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद अभी भी कंटेनमेंट जोन की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को भी 2582 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए. इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 37,540 हो गई. नए कंटेनमेंट जोन बनने से कोरोना के केसों में कमी जरूर आई है.