COP 26: जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विदेश डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो में आयोजित 26वें जलवायु परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए COP26 सम्मेलन में पहुंच गए हैं। पीएम दो दिन के ग्लासगो दौरे पर हैं। इस दौरान मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन से द्विपक्षीय संवाद भी करेंगे।
पीएम के ग्लासगो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।
शिखर सम्मेलन में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा “COP26 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहा हूं, जहां मैं जलवायु परिवर्तन को धीमा करने और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए अन्य वैश्विक नेताओं के साथ काम करने की आशा करता हूं।”
संयुक्त राष्ट्र का 26वां शिखर सम्मेलन इस बार ग्लासगो में हो रहा है। जो कि 12 नवंबर तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक लगभग 200 देश शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करेंगे।