Kanpur : रामा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, सीएम योगी बोले – ‘डिजिटल मेडिसिन के क्षेत्र में…’
Kanpur : कानपुर में विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह हुआ। इस समारोह में सीएम योगी ने रविवार को शिरकत की। इस दौरान सतीश महाना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। सीएम योगी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपना व्यक्तिगत स्वार्थ को किनारे रख कर राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखना चाहिए। हम रामा विश्वविद्यालय से उम्मीद करते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि देश में बड़ा बदलाव युवा पीढ़ी ला सकती है। युवाओं में हर चुनौतियों से लड़ने और उसका समाधान निकालने की क्षमता होती है। भगवान राम, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई और शिवाजी सभी युवा थे। इसलिए आपको अपना व्यक्तिगत स्वार्थ को किनारे रख कर राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखना चाहिए। हम रामा विश्वविद्यालय से उम्मीद करते हैं। कि वह डिजिटल मेडिसिन के क्षेत्र में काम करें और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सस्ता इलाज मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में कोई बाध्यता नहीं है कि कोई मंदिर जाए य न जाए। कोई किसी को बाध्य नहीं कर सकता। मैं वेदों को मानू न मानू, मैं शास्त्रों में विश्वास करूं न करूं। तभी मेरा हिन्दुज्म कही मुझसे भाग नहीं जा रहा है। वह तब भी हमें जोड़कर चल रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि दीक्षांत समारोह में 84 मेधावियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है। 41 छात्रों को रजत पदक से सम्मानित किया गया। 1935 छात्र – छात्राओं को उपाधियां दी गईं। सभी 2023 और 2024 बैंच के हैं।
यह भी पढ़ें : UP News : महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेना वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप