आदिपुरुष में बदले गए विवादित डायलॉग्स, ‘जलेगी भी तेरे बाप की’ बदलकर हुआ ‘जलेगी भी तेरी लंका’

Share

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। आदिपुरुष फिल्म प्राचीन महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित मूवी है। दर्शक फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स से नाराज हैं। फिल्म को देखकर आए लोगों का मानना है कि इस प्रकार के डायलॉग्स रामायण आधारित मूवी के लिए शोभा नहीं देते। वहीं अब फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग्स में बदलाव किया गया है।

आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म के निर्माताओं की ओर से कहा गया कि फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग्स में बदलाव किया जाएगा। हाल ही में फिल्म के डायलॉग के राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि फिल्म के आहत करने वाले संवाद में बदलाव किया जाएगा, जोकि कर दिया गया है।

मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर के पर ट्वीट कर जानकारी दी थी कि फिल्म के डायलॉग्स बदले जाएंगे। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल करेंगे।’

फिल्म के आहत करने वाले डायलॉग्स

फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। फिल्म में आहत करने वाले डायलॉग्स कुछ इस प्रकार हैं…

  1. ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की।’
  2. ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे।’
  3. ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया।’
  4. ‘तू अंदर कैसे घुसा? तू जानता भी है मैं कौन हूं?’

बदले गए फिल्म के डायलॉग्स

अब इन डायलॉग्स में बदलाव कर दिया गया है। जोकि अब कुछ इस प्रकार हैं…

  1. ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।’
  2. ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका में आग लगा देंगे।’
  3. ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया।’
  4. ‘तुम अंदर कैसे घुसे? तुम जानते भी हो कौन हूं मैं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *