नहीं थम रहा कांग्रेस का सियासी बवाल, सचिन पायलट के समर्थकों ने दफ्तर के आगे लगाए नारे

राजस्थान में अभी भी कांग्रेस के अंदर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच सचिन पायलट के समर्थकों ने दिल्ली में स्थित AICC(ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के ऑफिस के आगे पायलट के समर्थन में नारे लगाते हुए कहा कि या तो पायलट को कांग्रेस की अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाए,या तो राजस्थान की सीएम की कुर्सी। इसके आगे जैसे ही गहलोत की एंट्री पार्टी दफ्तर होती है पायलट के समर्थक जोर जोर से उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
समर्थकों ने नारे लगाते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी भी यंग हैं। भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है। जब तक किसी युवा को टॉप पोस्ट नहीं मिलेगी, तब तक कांग्रेस को पावर नहीं मिलेगी। पायलट को जमीनी स्तर की समस्याओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के हालात के बारे में जानकारी है। हम उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते हैं।’
#WATCH | Supporters of Rajasthan Congress leader Sachin Pilot gather at the AICC office, hailing their leader#Delhi pic.twitter.com/EehCuXzDvx
— ANI (@ANI) September 30, 2022
वहीं गुरूवार को सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत ने फिर से पूरी बाज़ी पलटते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना करके सोनिया गांधी से माफी मांगी। पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने राजस्थान की राजनीति को लेकर सोनिया गांधी के सामने सारी स्थिति रखी है और अब उन्हीं को राजस्थान के मामले में अंतिम निर्णय लेना है।